Home भगवानपुर भगवानपुर के पहाड़ी क्षेत्र में युवक पर किया जंगली जानवर ने हमला,...

भगवानपुर के पहाड़ी क्षेत्र में युवक पर किया जंगली जानवर ने हमला, मौत

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खडिहां गांव में एक युवक पर पहाड़ी क्षेत्र में एक जंगली जानवर के हमले से युवक की मौत हो गई, कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड का एक हिस्सा पहाड़ी इलाके में आता है, वही कैमूर पहाड़ी के पर्वत श्रृंखला भगवानपुर से लेकर अधौरा तक फैली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

बताया जा रहा है कि सोमवार को मृतक विकास कुमार जंगल के रास्ते अकेले ही जा रहे थे इसी दौरान एक हिंसक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया जिसकी वजह से उनके चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोट आई उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।

परिजन घायल को इलाज के लिए वाराणसी ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया परिजन शव लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार युवक की मौत खूंखार जंगली भैंस के हमले से हुई है जिससे कई प्रत्यक्षदर्शियों ने हरसंभव बचाने की कोशिश की मगर तब तक भैंस युवक को उठापटक करते हुए गंभीर रूप से घायल कर चुकी थी जिससे उसकी मौत हो गई, वही इस संबंध में प्रभारी थानेदार सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version