Home चैनपुर बीपीआरओ और वार्ड सदस्य की बैठक में जबरदस्त हंगामा वार्ड सदस्यों ने...

बीपीआरओ और वार्ड सदस्य की बैठक में जबरदस्त हंगामा वार्ड सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार

बैठक के विषय में जानकारी देते वार्ड सदस्य सोनू सिंह

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों की बैठक बीपीआरओ के द्वारा बुलाई गई थी, बैठक में बीपीआरओ के द्वारा किए गए संबोधन से नाराज वार्ड सदस्यों के द्वारा बैठक में हंगामा किया जाने लगा और कई तरह के आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर बैठक को बीच में ही छोड़कर सभी लोग बाहर निकल गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड कार्यालय के अंदर हंगामा करते वार्ड सदस्य
प्रखंड कार्यालय के अंदर हंगामा करते वार्ड सदस्य

इस बैठक से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष एवं मेढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य जय प्रकाश सिंह एवं वार्ड संख्या 2 अमांव के वार्ड सदस्य सोनू सिंह ग्राम तेनौरा के वार्ड सदस्य राजु कुमार आदि के द्वारा बताया गया बीपीआरओ के माध्यम से पत्र जारी करते हुए पंचायती राज और पीएचईडी के अनुरक्षकों को नल जल योजना से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए बुलाया गया था।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी अनुरक्षक पहुंचे जहां चैनपुर बीपीआरओ सुशेंद्र पाल सिंह के द्वारा 2 घंटे तक नल जल योजना से संबंधित कई बातें कही गई जिसमें उनके द्वारा 100% घरों से प्रत्येक घर से 30 के हिसाब से राशि वसूलने की बात कही गई, मगर जब वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी समस्याएं रखी जाने लगी तो बीपीआरओ भड़क उठे और कहे पुरानी बातों से हमें कोई मतलब नही पुराना क्या हुआ नहीं हुआ हमसे कोई मतलब नहीं है, यहां सब्जी मंडी नहीं है, सहित कई बातें कही गई, इसी बात को लेकर सभी वार्ड सदस्य भड़क उठे और वार्ड सदस्यों के द्वारा कहा गया कि जब संचालित नल जल योजना से संबंधित समस्याओं को ही नहीं सुना जाएगा तो बैठक का क्या लाभ।

बीपीआरओ सुशेंद्र पाल सिंह

वार्ड सदस्य जयप्रकाश सिंह के द्वारा आगे बताया गया नल जल योजना के तहत लगभग सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत घरों में कनेक्शन नहीं है, ज्यादातर ऐसे वार्ड हैं जहां नल जल योजना बंद है, उन घरों से पैसे की तसिली कैसे की जा सकती है, कई ऐसे ग्रामीण है जो 30 रुपए महीना देने में भी सक्षम नहीं है किसी तरह अपना भरण-पोषण करते हैं, जबकि इनके द्वारा शत-प्रतिशत पैसे वसूल की बात कही जा रही है।

इसके साथ ही पीएचईडी के माध्यम से लगाया गया नल जल योजना पर जब जल आपूर्ति से संबंधित समस्याएं बताई गई तो उसमें पल्ला झाड़ लिया गया और कहा गया कि हमें पीएचईडी से कोई मतलब नहीं, इसके साथ ही पंचायती राज विभाग से लगाएं गए, नल जल योजना कई जगह बंद है कई योजनाओं से आधे अधूरे घरों में पानी सप्लाई की जाती है, कई योजनाएं आधी अधूरी है संचालित ही नहीं हुआ हैं, जिस पर बीपीआरओ के द्वारा कहा जा रहा है आप अपने मुखिया का हाथ पैर जोड़कर किसी तरह काम करवा लीजिए, इन्हीं सब बातों को लेकर वार्ड सदस्यों के द्वारा बैठक का बहिष्कार करते हुए बीच में ही बैठक छोड़ दिया गया।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुशेंद्र पाल सिंह के द्वारा बताया गया पंचायती राज की तरफ से लगाए गए नल जल को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए सभी वार्ड सदस्यों को बुलाया गया था, और कहां गया वार्ड सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मुखिया से संपर्क करते हुए वैसे नल जल योजना जिसमें ज्यादा खर्च है वहां रिपेयरिंग का कार्य करवा लें, ताकि सुचारू तरीके से सभी लोगों को नल जल योजना का लाभ मिल सके, इसी बात को लेकर वार्ड सदस्यों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा।

Exit mobile version