Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना में बकाया पैसे के विवाद को लेकर ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, मारपीट में ई रिक्शा चालक का दाहिना पैर टूट गया, जिसे चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल ई रिक्शा चालक की पहचान श्रीमन यादव पिता स्वर्गीय शिवमूरत सिंह ग्राम मंझुई के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए श्रीमन यादव के द्वारा बताया गया यह रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं, ई रिक्शा का किस्त भरना था जिस करण दोपहर में अपने घर में मंझुई चले गए, जहां से 10 हजार रुपए लेकर वापस मोहनिया जा रहे थे, उस दौरान ग्राम नंदना के समीप नंदना के ही निवासी गुड्डू राम सहित कुल 6 लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी, जिसमें ई रिक्शा चालक का दाहिना पैर टूट गया एवं दाहिने हाथ में भी चोटें आई हैं, मारपीट करने वाले लोगों के द्वारा ई-रिक्शा को भी एक पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है किस्त के लिए ले जाए जा रहे हैं पैसे 10 हजार रुपए भी छीन लिए गए हैं।
मारपीट का कारण बताते हुए श्रीमन यादव ने बताया, श्रीमन यादव के मामा के लड़के की शादी थी, जिसमें गुड्डू राम जोकी बैंड बाजा बारात में बजाने का कार्य करते हैं, उनका सट्टा हुआ था, सारा पैसा दे दिया गया था 2 हजार रुपए बकाया था, शुक्रवार गुड्डू राम सहित कुल 6 लोग जो काफी नशे में थे, ई रिक्शा को रोक लिए और पैसे की मांग करने लगे जिस पर श्रीमन यादव के द्वारा कहा गया मामा से मांग कर पैसा पहुंचा देंगे, जिस पर सभी लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, विरोध करने पर ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया और पैसे भी छीन लिए गए, जहां से घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से सीएचसी चैनपुर इलाज के लिए भेजा गया।