Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में एक ई रिक्शा चालक सहित ई रिक्शा पर सवार मरीज के परिजनों के साथ एजेंटी न देने पर एजेंट एवं उसके सहकर्मियों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल सभी लोगों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ई रिक्शा चालक संतोष बिंद पिता कलमधारी बिंद ग्राम दीवाने के निवासी के द्वारा बताया गया, इनके रिश्तेदार ग्राम भटौनी की निवासी दोबरी बिंद अत्याधिक बीमार थे, जिन्हें दोबरी बिंद के परिजनों के द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठा कर लाया जा रहा था, इन्हें सूचना दी गई तो यह बहेरियां मोड़ के समीप से ई रिक्शा पर दोबरी बिंदु को बैठाया और दीवाने चांद के समीप से अन्य रिश्तेदार लालदेई देवी पति बरमधारी बिंद एवं चंद्रावती देवी पति दीना बिंद सभी लोग को बिठाकर करजी एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाने लगे।
ग्राम करजी में टुनटुन उर्फ मंटू पांडे के द्वारा ई रिक्शा को रुकवा कर एजेंटी की मांग की गई, जिस पर संतोष बिंद के द्वारा बताया गया कि ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग परिवार के सदस्य हैं, इलाज कराने के लिए ले जा रहे हैं, इसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए संतोष बिंद के साथ मारपीट की जाने लगी, जिसमें लालदेई देवी के द्वारा बीच बचाव किया जाने लगा, तो लालदेई देवी सहित चंद्रावती देवी के साथ मारपीट की जाने लगी, मारपीट के दौरान एजेंट टुनटुन पांडे के अन्य और सहयोगी भी पहुंच गए उनके द्वारा भी मारपीट कि गई।
मारपीट के दौरान मरीज के परिजन जो बाइक से आ रहे थे साथ में, उनका बाइक और ई-रिक्शा दोनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है, घायल होने की स्थिति में सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज हुआ, जिसके बाद सभी लोग चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत किए हैं।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित सूचना मिली है घायलों का इलाज हुआ है मामले की जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।