Dhankuber turned out to be an executive engineer, half a kg of gold, 3 kg of silver, 15.5 lakh cash recovered in the raid
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलवार गोसाई टोला स्थित नित्यानंद इंक्लेव अपार्टमेंट स्थित इंजीनियर कौन्तेय कुमार की फ्लैट नंबर 403 में निगरानी विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। जहां से आधा किलो सोना तीन किलो चांदी, ज्वेलरी के शक्ल में बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इसके साथ ही पटना के बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर उनके दो अन्य फ्लैट 82 व 83 साथ ही रांची व पटना में 6 से 7 प्लौट का पता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा लगाया गया है, इसके अलावा कई जगह निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किए गए है, बरामद निवेश के कागजात फ्लैट, नगदी, ज्वैलरी आदि मिलाकर करोड़ों की संपत्ति आंकी गई है।
निगरानी टीम को यह सफलता पहले जांच के दौरान ही प्राप्त हुई है, जिसके बाद संबंधित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कौन्तेय कुमार से विधिवत पूछताछ जारी है। फिलहाल विभाग के गुलजारबाग स्थित पटना सिटी प्रभाग के कार्यालय में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कौन्तेय कुमार पर ज्ञात स्रोतों से 1 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक का डीए केस दर्ज किया गया है, जांच पूरी होने के बाद इनके अवैध संपत्तियों का दायरा बढ़ने की संभावना है।
प्रथम जांच के दौरान इंजीनियर के 8 बैंकों से ज्यादा बैंक खातों के विषय में निगरानी टीम को जानकारी मिली है, जिसका पूरा डिटेल, लेन-देन के रिकॉर्ड के साथ निकाला जा रहा है, निगरानी टीम यह जानना चाहती है कि कब और कैसे और कितने रुपए कहां-कहां से इंजीनियर के अकाउंट में आए हैं, जांच के दौरान एक लॉकर का भी पता चला है, जिसे अभी खोला नहीं गया है खुलने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसमें और क्या क्या है।
मामले से जुड़े मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ जब इंजीनियर के घर पर रेड करने पहुंची तो वहां ताला लगा देखकर टीम को यह संदेह हुआ कि कहीं छापेमारी की बात लिक तो नहीं हो गई और इंजीनियर फरार हो गया।
जिसके बाद टीम के द्वारा इंजीनियर के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया गया, तो जानकारी मिली की इंजीनियर दिल्ली में है, जिसके बाद इंजीनियर का मोबाइल स्विच ऑफ बताया जाने लगा, तब निगरानी टीम एयरपोर्ट पहुंची और दिल्ली से आने वाले सभी फ़्लाइटों के पैसेंजर लिस्ट चेक किया, जिसमें इंजीनियर का भी नाम शामिल था।
जिसके बाद टीम कंफर्म हो गई एक इंजीनियर पटना लौट रहे हैं, 11:30 बजे करीब जब फ्लाइट लैंड हुआ तो निगरानी विभाग की टीम ने सीआईएसफ के सहयोग से उसे पकड़ लिया, जिसके बाद फ्लैट पर लाया गया और रेड शुरू की गई। निगरानी टीम के द्वारा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कौन्तेय कुमार से अन्य और जानकारियां ली जा रही हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं