Home गया गया में 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

गया में 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

A 35-year-old man was beaten to death in Gaya, his eye was also broken

NAYESUBAH

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पवरलडीह के टोला अंबेडकर नगर में अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को पैमार नदी में फेंक दिया, मृतक की पहचान उसी गांव के राजेश मांझी के रूप में हुई है, अपराधियों ने मृतक की एक आंख भी फोड़ दी है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार राजेश मांझी दूसरे राज्य में ईंट भट्ठे पर काम करता था, बरसात के मौसम में वह घर आया हुआ था, सोमवार की दोपहर वह घर से बाहर अपने करीबियों के साथ निकला था, देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को काफी चिंता होने लगी और उसकी खोजबीन में टोले के अलावा आसपास के गांवों में भी देखा, लेकिन कुछ पता तो नहीं चल सका, मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए पैमार नदी की और पहुंचे तो उन्हें राजेश मांझी का शव पड़ा हुआ मिला।

युवक का शव पैमार नदी से बरामद किया गया है, अंबेडकर नगर से उसकी दूरी करीब 2 मीटर है, आशंका जताई जा रही है कि हत्या में आसपास के लोग ही शामिल होंगे, वही शरीर पर चोटों के निशान हैं और अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से उसकी एक आँख को भी फोड़ दिया है।

वही इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही राजेश मांझी की पत्नी ने हत्या में कुछ लोगों के नाम शक के आधार पर शामिल होने की बात कही है ग्रामीणों ने बताया कि राजेश मांझी को गांव के 3 लोगों के साथ सोमवार को देखा गया था, पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version