The eunuchs created a tremendous uproar over supremacy, Patna Kotwali police station became the battlefield
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूरा मामला पटना कोतवाली थाने का है, उस समय स्थिति भयावह उत्पन्न हो गई जब बड़ी संख्या में किन्नर पहुंच गए और हंगामा करने लगे 2 घंटे तक थाना कैंपस में जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल पूरा मामला यह है कि बिहार में पश्चिम बंगाल के किन्नरों का एक ग्रुप अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है।
इसी बात को लेकर बंगाल और बिहार के किन्नरों के 2 ग्रुपों में अक्सर मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है, बिहार के किन्नरों के मुखिया ने तो बंगाल के किनारों पर घर में घुसकर मारपीट करने के साथ-साथ भारी भरकम सोने की चेन छीनने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
इसी मामले पर बिहार के किन्नरों का ग्रुप सोमवार को पटना के कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की जब यह बात बंगाल के किन्नरों के ग्रुप को पता चला तो वह लोग भी भारी संख्या में थाने पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों गुट थाना कैंपस में ही आपस में भिड़ने लगे, लगभग 2 घंटे से ऊपर के समय तक थाना कैंपस में अफरा-तफरी का स्थिति उत्पन्न रहा।
मौके की नजाकत को देखते हुए थानेदार सुनील कुमार सिंह ने तत्काल एक्स्ट्रा फोर्स बुलाकर दोनों गुटों से बातचीत किए, उनसे पूरा मामला जाना और समझा, इसके उपरांत दोनों गुटों के द्वारा लिखित आवेदन को लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत करवाया।
इस मामले में बिहार गुटके सुमन कुमारी के द्वारा बताया गया कि पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में किन्नर आ गई है, और उस ग्रुप के द्वारा अपना वर्चस्व बिहार में बनाने का कार्य किया जा रहा है। बिहार के किन्नरों के साथ लगातार मारपीट की जा रही है, और दबाव बनाया जा रहा है कि बिहार के किन्नर उनके ग्रुप में शामिल हो जाएं, उनकी बात नहीं मानने की स्थिति में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बरहाल मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों से आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया है।