Home चैनपुर पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज

पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज

पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट किए जाने का मामला

Bihar, Kaimur (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के उपरांत पीड़ितों द्वारा चैनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित कुमार, पिता जवाहर सिंह, निवासी ग्राम शाहपुर ने चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि एक दिन पूर्व उनका छोटा भाई आशीष कुमार चिताढ़ी स्कूल के पास गेहूं पिसवाने के लिए गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान ग्राम चिरंजपुर निवासी राहुल यादव, नरसिंह यादव, मनीष यादव सहित पांच लोगों ने आशीष कुमार को रास्ते में रोक लिया और पुराने विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आवेदन में यह भी बताया गया है कि जब इस घटना की सूचना अमित कुमार को मिली तो वह मौके पर पहुंचकर अपने भाई को बचाने और बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने अमित कुमार के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों की पिटाई से दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को किसी तरह बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के बाद दोनों घायल भाइयों ने चैनपुर थाने में पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में पीड़ितों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version