Home दुर्गावती दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल

ns news

Bihar: कैमूर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी पंचायत के ग्राम करारी में सोमवार को एक गाय के बछड़े को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया, इस संबंध में पीड़ित परिवार के द्वारा एससी/एसटी थाना भभुआ में गांव के ही 17 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

दिए गएआवेदन में रामाकांत पासवान ने बताया कि 30 अप्रैल को शाम 5 बजे गांव के ही अकिब खान व कल्लू खान उनके घर आए और गाय का बछड़ा खरीदने की बात करने लगे जब उनके पुत्र ने बताया कि उनके पिता घर पर नहीं है जिस पर उन लोगों ने कहा कि अगर उन लोगों को वह अपनी गाय नहीं बचेंगे तो रात को खोल लेंगे इतना कह कर वो चले गए दूसरे दिन जब सुबह मवेशी को चारा डालने गए तो वह पता चला की बछड़ा गायब था, आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद अकिब खान के यहां पूछताछ के लिए पहुंचे वहां पहले से अकिब खान, कल्लू खान ,अरमान खान, छोटू खान मौजूद थे जब उनसे बछड़े से संबंधित पूछताछ की गई तो उन्होंने जाति सूचक शब्द और गाली देते हुए वहां से भगा दिया।

उसी दिन दस बजे उन लोगों के साथ सलमान खान, शेरू खान, गुड्डू खान, तबरेज खान, तौसीब खान, भोलू उर्फ तस्लीम खान, चंगेज खान, जावेद खान, सद्दाम खान, रईसुल खान, नैमुला खान, गोल्डन खान, शैफ खान आदि लोग योजना बनाकर अपने हांथ में लाठी डंडे व तलवार आदि लेकर हमारे घर के दरवाजे के पास आकर मुझे जाति सूचक शब्द व गाली गलौज करते हुए बोलने लगे कि तुम्हारा इतना हिम्मत की गाय का बछड़ा चुराने व काटने का आरोप लगा रहा है, इसे जान से मार दो।

इतना कहते ही सभी ने लाठी डंडे से हमला कर दिए जिससे मेरा सर फट गया, इन्हे बचाने के लिए बिंदु पासवान, बृजेश पासवान, मनोरमा कुमारी, प्रमिला देबी, सुभाष पासवान आकर बीच बचाव करने लगे, इसके बाद थाने नहीं जाने की धमकी देते हुए चले गए,  इस संबंध जानकारी देते हुए एससी/एसटी थाना के थानाध्यक्ष सुखदेव मोची ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Exit mobile version