Bihar: आरा जंक्शन पर बीते शनिवार को हिमगिरी एक्सप्रेस के ऐसी बोगी में जनरल टिकट पर सफर कर रहे एक वरीय अधिकारी के साथ दो टीटीई के द्वारा बदसुलूकी, मोबाइल छीनने व गाली गलौज करने का मामला सामने आ रहा है, हालांकि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दानापुर रेल मंडल के वरीय रेल मार्ग वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ के द्वारा दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। वही निलंबित किए गए टीटीई कुंदन कुमार एवं सुभाषचन्द्र बोस पर आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा तय आदर्श आचरण का उल्लंघन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद सीनियर डीसीएम के शिकायत पर दोनों टीटीई को तुरंत निलंबित कर दिया गया। उक्त मामले को रेल मंत्रालय से लेकर धनबाद डिवीजन से लेकर दानापुर और हाजीपुर रेलवे जोन तक मामला पहुंच चुका है। हालांकि, उक्त मामले में निलंबित टीटीई ने दुर्व्यवहार के आरोप को गलत बताया और कहां की आरा जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, जिसमें जांच की जा सकती है कि उन लोगों ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। बताते चलें कि टिकट जांच के दौरान सामान्य टिकट पर एक में सफर कर रहे अधिकारी से 13 सौ रुपए जुर्माना भी वसूला गया था।