Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ बदमाशों के द्वारा सुनसान कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, दुष्कर्म के दौरान मूर्छित हुई छात्रा को सड़क पर फेंक दिया गया राहगीरों की सूचना पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव की दसवीं क्लास की छात्रा शनिवार को स्कूल जा रही थी, उस दौरान बदमाशों के द्वारा छात्रा को एक सुनसान कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, दुष्कर्म के दौरान छात्रा मूर्छित हो गई तो उसे ककरैत घाट पथ पर कल्हनुवां मोड़ के समीप सड़क पर फेंक कर सभी लोग फरार हो गए।
रास्ते से गुजर रहे राहगीरों में किसी के द्वारा छात्रा की पहचान कर ली गई, जिसके बाद इसकी सूचना नाबालिग छात्रा के परिजनों को दिया गया, वही सड़क पर मूर्छित अवस्था में फेंकी गई लड़की की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई, स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई, वही सूचना पर पुलिस भी पहुंची जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक निकाइल अंसारी के द्वारा बताया गया छात्रा के साथ सेक्सुअली असाॅल्ट किया गया है लड़की बेहोशी की अवस्था में है, सूचना पर पुलिस भी पहुंच हुई थी इसके साथ ही छात्रा के परिजन भी पहुंच चुके हैं, बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
इस मामले में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के द्वारा बताया गया, नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, समाजसेवी इमरान खान जो कि पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी हैं के द्वारा दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए मांगी गई हैं।