Home दुर्गावती दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे पांच...

दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे पांच डंपर, एक पोकलेन किया जब्त

ns news

Bihar: कैमूर जिला का दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात में डीएसपी, खनन विभाग एवं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन के मामले में यूपी बिहार बॉर्डर पर के पास कर्मनाशा नदी के किनारे मिट्टी लदे पांच हाईवा और एक पोकलेन को जब किया है, छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोग मौके से फरार हो गए, सभी डंपर पर मिश्रित मिट्टी बालू बरामद किया गया है बताया जा रहा है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के गांव के दक्षिण तरफ कर्मनाशा नदी के किनारे पर काफी दिनों से खेतों में से मिट्टी निकालने का काम लोग द्वारा किया जा रहा था जिसकी शिकायत अधिकारियों को मिली थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

उक्त नदी के कछार पर अवैध कार्य में जुटे लोगों के द्वारा खुदाई इस तरह से की गई है कि वहां पर कई एकड़ बड़े बड़े तालाब बन गए है, 10 से 15 फुट तक जमीन की खुदाई कर मिट्टी और बालू को निकाल लिया गया है, डीएसई फ़ैज़ अहमद खान और एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद को अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने शनिवार की रात मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद दुर्गावती पुलिस और खनन विभाग की टीम भी मौके पहुंच गए छापेमारी के दौरान वहां पर मौजूद सभी लोग भाग खड़े हुए रात्रि में ही अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सभी डंपर और पोकलेन को जप्त कर लिया है, प्रशासन की इस कार्रवाई से विभाग को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच हाईवा और एक पोकलेन जब किया गया है बाकी आगे कार्रवाई खनन विभाग के द्वारा की जाएगी।

Exit mobile version