Home चैनपुर दिल्ली कमाने गया था युवक अचानक हुई मौत, परिजनों में हाहाकार

दिल्ली कमाने गया था युवक अचानक हुई मौत, परिजनों में हाहाकार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के निवासी एक युवक की दिल्ली में अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया, वही अचानक मौत होने के कारण लोगों के द्वारा कई तरह के संदेह जताए जा रहे हैं, मृतक युवक की पहचान रामगढ़ पंचायत के ग्राम रामगढ़ के निवासी बाबूलाल राजभर के 28 वर्षीय पुत्र ठाकुर राजभर के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी लेने पर स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा बताया गया ठाकुर राजभर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दौरान वार्ड सदस्य पद से चुनाव लड़ रहे थे, चुनाव हार जाने के उपरांत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 28 जनवरी को दिल्ली कमाने के लिए चले गए, वहां बल्लमगढ़ फरीदाबाद राजू कॉलोनी में रहते थे और जेसीबी मारुति आदि की जिस कंपनी में हौज बनती है वहां ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।

शुक्रवार यह काम करने के लिए कंपनी में पहुंचे अचानक तबीयत खराब हो गई तो उनके साथ रहे सहयोगी के द्वारा बल्लमगढ़ सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया स्थानीय सहयोगी के मुताबिक 10 घंटे तक निजी चिकित्सालय में इलाज चला, जिसके बाद उनकी मौत हो गई, मौत का कारण पूछे जाने पर चिकित्सकों के द्वारा बताया गया ब्रेन में नस फट जाने के कारण इनकी मौत हुई है।

रामगढ़ मुखिया अनीता देवी के पति, एवं जिला परिषद सदस्य बुल्लू मस्ताना मृतक का शव जब रामगढ़ पहुंचा तो परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे उनके द्वारा बताया गया मृतक विवाहित हैं, वर्ष 2014 में किरण देवी से उनकी शादी हुई थी शादी के बाद दो बच्चे भी हैं एक लड़का एक लड़की दोनों छोटे है, घटना की सूचना जैसे ही घर के परिजनों को मिली जिसके उपरांत, दिल्ली में साथ काम कर रहे हैं व्यक्ति के द्वारा भाड़े की एंबुलेंस करके शव को दिल्ली से रामगढ़ स्थित युवक के घर शव को लाया गया है, शव रविवार की सुबह पहुंची, जिसके बाद सभी तैयारियां करते हुए दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया, अचानक हुए इस घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version