Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरिया में स्थित एक छड़ सीमेंट के दुकान पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए दुकानदार को घायल कर देने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर दुकानदार के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए ग्राम जगरिया निवासी महेंद्र साह पिता हीरा साह ने बताया है (भगवानपुर) जगरिया में गिट्टी छड़ आदि की इनकी दुकान है रात 9 बजे के करीब यह अपने दुकान के अंदर ही सोए हुए थे, तभी चैनपुर के निवासी सफाउ खान, सनाउल्लाह खान, जफरुल्लाह खान, तालिब खान, परवेज खान, सुहैल खान सहित पांच अज्ञात लोग हथियार के साथ दुकान में घुस गए, सफाउ खान महेंद्र साह के कनपटी पर कट्टा सटाते हुए बोले कि तुम्हारा बड़ा भाई सुरेंद्र साह कहां है, जब महेंद्र साह ने पूछा कि क्या बात है तो सभी लोग मारपीट करने लगे।
सुहैल खान के द्वारा लाठी से महेंद्र साह के पैर पर मार दिया गया जिसमें उनका पैर टूट गया एवं जेब में रखे गए रेडमी कंपनी का मोबाइल जफरुल्लाह खान के द्वारा ले लिया गया, जबकि 30 हजार रुपए परवेज खान दुकान के गल्ला में से ले लिए, तभी पिकअप वाहन से महेंद्र साह के बड़े भाई सुरेंद्र साह आ गए तो उन लोगों के द्वारा सुरेंद्र साह के साथ भी मारपीट की, जिसमें इनके भाई भी घायल हो गए, मारपीट के बाद दुकान के काउंटर सिसा आदि उक्त लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।