Home गया थानेदार का नाम लेकर चोरों ने चोरी की 7 बकरियां

थानेदार का नाम लेकर चोरों ने चोरी की 7 बकरियां

Bihar: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत सांवकला गांव में बुधवार की देर रात चोरों के एक दल ने चोरी का एक अनोखा तरीका अपनाया, दरअसल आधी रात को जब गांव के लोग सो रहे थे तभी एक पिकअप वाहन लेकर बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग गांव में आए थे, बकरियों के मालिक से बकरी की मांग करने लगे कहा की थाना के बड़े बाबू बकरी मांग रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी 7 बकरियां चोरों को दे दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गया आमस थाना
गया आमस थाना

इसी बीच गांव में यह बात हर ओर थी कि आखिर बड़ा बाबू ने रात्रि के समय बकरिया क्यों मंगवाई, बाद में यह पता चला कि थाने की बड़े बाबू नहीं बल्कि चोरों ने धोखे से उनकी बकरियां चुरा ली, जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार गांव में आधी रात को चोरों का एक दल दाखिल हुआ, जिन घर में बकरिया थी उनके मालिक से आकर कर बकरी की मांग करने लगे कि थाना के बड़ा बाबू बकरी मांग रहे हैं, ग्रामीणों के मुताबिक चोरों के दल ने प्रसाद मांझी, कृत मांझी, दुलारी मांझी और बाल गोविंदा मांझी के घर से 7 बकरियां अपने साथ लेकर चोर चलते बने रात तक गांव के लोगों ने माना कि शायद थाना स्तर से ही बकरी मंगाई गई होगी, सुबह हुई तो ग्रामीणों में आपस में इस बात की चर्चा हुई थी तब जाकर माजरा समझ आया कि थाना से नहीं बल्कि चोरों ने उनसे धोखे से बकरियां चुरा ली है।

घटना के बाद शुक्रवार को पीड़ित ग्रामीण थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष को पूरी बताई, बकरी चोरी के मामले में स्थानीय थाने को एक लिखित आवेदन दिया गया है, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में जांच की जा रही है, चोरों की तलाश जारी है।

Exit mobile version