Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले अंचल कार्यालय के माध्यम से भूमि विवाद निराकरण शिविर में शनिवार एक मामले में सुनवाई हुई, जबकि पूर्व से लंबित 4 मामलों में एक मामले का मौके पर ही सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भूमि विवाद निराकरण शिविर से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ग्राम सोनाबो के निवासी रामप्यारे बिंद पिता शंकर बिंद एवं प्रतिवादी बंसी बिंद पिता फानी बिंद जो ग्राम सोनाबो के ही निवासी हैं मामला रैयत भूमि से संबंधित था, बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, दोनों पक्षों को भूमि से संबंधित दस्तावेज लेकर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
वहीं पुर्व के लंबित मामलों में एक मामले का निष्पादन मौके पर दोनों पक्षों के समझौते के आधार पर किया गया है, जबकि पूर्व के तीन और एक नए मामले में दोनों पक्षों को नोटिस करते हुए अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है, मौके पर चैनपुर पुलिस सहित अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।