Home गया तस्करी को जा रहे 61 जीवित कछुए को आरपीएफ की टीम ने...

तस्करी को जा रहे 61 जीवित कछुए को आरपीएफ की टीम ने किया बरामद

61 जीवित कछुआ बरामद

Bihar: गया जिले के स्थानीय स्टेशन पर तस्करी को जा रहे 61 जीवित कछुआ को बुधवार की रात आरपीएफ की टीम ने बरामद किया, गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर इन्हें पकड़ा है, दरअसल ऋषिकेश हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस में जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की और 61 जीवित कछुए को पकड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरपीएफ की टीम
आरपीएफ की टीम

जानकारी के अनुसार कछुए की तस्करी ठंड के मौसम में विशेष रूप से की जाती है, हाल ही में कछुओं की तस्करी में काफी तेजी हुई है, उत्तर प्रदेश से कोलकाता के लिए ट्रेनों से जीवित कछुए की तस्करी की जाती रही है, 2020 में भी कई बार गया जंक्शन से कछुआ पकड़ा गया था।

बताया जा रहा है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में 13010 डाउन ऋषिकेश हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस के गया जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 पहुंचने पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, आरक्षी नरेंद्र कुमार द्वारा ट्रेन संख्या डी 2 में जीवित कछुए की तस्करी के संबंध में जांच की गई, जांच के दौरान कोच के विभिन्न चार सीटों के नीचे से चार कछुए से भरे बैग बरामद किए गए।

61 जीवित कछुआ बरामद

बैग के संबंध में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ होने पर किसी ने उस पर अपने स्वामित्व नहीं जताया है, लावारिस अवस्था में बरामद बैक को प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतारकर बैग में भरकर रखें के विभिन्न प्रकार के कछुए की गिनती की गई जिसकी कुल संख्या 61 पाई गई, इस मामले में आरपीएफ की टीम में जिला वन अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कंजरवेटर फॉरेस्ट गया को सूचना दे दी है, इस मामले में अग्रिम कार्रवाई वन विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version