Home गया ढाई वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

ढाई वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

अपहरण

Bihar: गया जिले के परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमगढ़वा से शनिवार को अपहरण मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान भीम यादव उर्फ भुइयां के रूप में की गई है, आरोपित डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन आरोपी हर बार बच जाता था, शनिवार के दिन अचानक हुई छापेमारी में आरोपित को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा और जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार आरोपित
गिरफ्तार आरोपित

थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि दमगढ़वा गांव में विगत वर्ष फरवरी माह में अरविंद यादव का ढाई वर्षीय पुत्र प्रियांशु अपने घर के पास खेलते हुए लापता हो गया था, उसके पिता कोलकाता में नौकरी करते हैं, वहीं अन्य स्वजनों के साथ काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला, तब परैया थाने में लापता बच्चे की माता रंजू देवी के द्वारा  आवेदन दिया गया, घटना के 2 दिन बाद बच्चा सकुशल घर के पीछे नेवारी के बोझा में रोता हुआ बरामद हुआ, जिसके बाद अपहरण के मामले की जानकारी हुई और संदिग्ध पकड़ा गया।

आरोपी करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जाती रही लेकिन वह हर बार बच निकलता था, शनिवार के दिन अचानक की गई छापेमारी में आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा और गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

Exit mobile version