Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी का गार्ड डेंगू से प्रभावित हो गया है जिसके बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि वर्तमान समय में संबंधित गार्ड का इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है, डेंगू पीड़ित की पहचान ग्राम सिकंदरपुर के निवासी 24 वर्षीय रमेश पांडे पिता बच्चन पांडे के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए रमेश पांडे के द्वारा बताया गया वह वाराणसी कुछ निजी कार्य से गए थे, वापस लौट के बाद तेज बुखार और उल्टी आनी शुरू हो गई तेजी से स्थिति खराब होने पर परिवार के लोगों के द्वारा हाटा में स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डेंगू से संबंधित जांच हुई जिसमें पॉजिटिव आने के बाद परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा बताया गया चैनपुर सीएचसी में कार्यरत गार्ड रमेश पांडे वाराणसी किसी कार्य से गए थे, लौट के बाद बुखार और उल्टी हो रही थी किसी निजी चिकित्सालय में इलाज करवाए थे, जहां डेंगू से पॉजिटिव होने की बात बताई गई है, जिसके बाद चैनपुर सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है, जांच करवाई जा रही है ns1 रिएक्टिव आने के बाद एलाइजर टेस्ट होगा तभी डेंगू है या नहीं इसकी पुष्टि होगी, हालांकि जांच में 60 से 65 हजार प्लेटलेट्स पाया गया है।
आपको बताते चलें कि रमेश पांडे को लेकर पूरे कैमूर में अब तक 14 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं, जिसमें चैनपुर में रमेश पांडे से पहले, दो लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए थे जिसमें एक व्यक्ति भभुआ वार्ड संख्या 11 के निवासी हैं, जबकि दूसरा चैनपुर के व्यक्ति का नाम शामिल है तीसरा डेंगू से पीड़ित होने का यह मामला सामने आया है।