Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर मार्ग में शांति नेत्रालय से कुछ आगे भभुआ से अपने गांव इसिया लौट रहे, एक बाइक चालक निर्माणाधीन पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी अनिल सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल व्यक्ति की पहचान ग्राम इसिया के निवासी बलभद्र सिंह के पुत्र उधम सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दुर्घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम सिकंदरपुर के निवासी चैनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह समाजसेवी अनिल सिंह के द्वारा बताया गया रात के 1:30 बजे के करीब भभुआ से इसिया के निवासी उदय सिंह चैनपुर के रास्ते घर जा रहे थे उस दौरान शांति नेत्रालय के कुछ आगे पुलिया निर्माण स्थल पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई सूचना पर तत्काल यह रात में पहुंचे उस दौरान थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। जहां से सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
अनिल सिंह के द्वारा बताया गया उक्त स्थल पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है वहां संवेदक के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है, उधव सिंह के दुर्घटना को लेकर यह तीसरी घटना है, लंबे समय से संवेदक के द्वारा आधा अधूरा पुल निर्माण करके छोड़ दिया गया है, इसके साथ ही जिस स्थल पर पुल का निर्माण किया गया है वहां पर मिट्टी डालकर या अन्य कोई बैरियर या इंडिकेशन मार्क नहीं किया गया है, ताकि बाइक चालक या कोई अन्य दूर से ही यह समझ जाए कि आगे रास्ता बंद है, यही कारण है कि लगातार उस स्थल पर दुर्घटनाएं घट रही है।
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया रात्रि में निर्माणाधीन पुलिया के समीप एक बाइक चालक इसिया के निवासी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जहां से उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है जिस स्थल पर दुर्घटना हुआ है उस स्थान पर पूर्व में भी दो दो बार दुर्घटना हो चुकी है, जिन जिन स्थलों पर वर्तमान समय में राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर पुलिया का निर्माण चल रहा है कही भी इंडिकेशन मार्क नहीं दिया गया है, जिस वजह से दुर्घटनाएं हो रही है इससे संबंधित सूचना इनके द्वारा वरिय पदाधिकारी को दी जा रही है, ताकि इस पर संज्ञान लिया जा सके।