Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में विद्युत टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए 5 लोगों को विधुत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिनके ऊपर जुर्माना करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर के कनीय अभियंता जयराम कुमार के द्वारा बताया गया है बिजली चोरी पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें इनके अलावा सहायक विद्युत अभियंता विनय कुमार, जावेद अंसारी चांद कनीय विद्युत अभियंता एवं मानव बल वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।
सर्वप्रथम भगवानपुर में रामजी साह पिता झिनपत साह के यहां छापेमारी की गई जहां मीटर बायपास करते हुए उनके द्वारा 1280 वाट विद्युत उपयोग किया जा रहा था, मामले में 30453 रुपए जुर्माना किया गया।
दूसरी छापेमारी ग्राम हरगांव में पप्पू राजभर पिता मिश्री राजभर के यहां किया गया जिनके ऊपर 18762 रुपए पुर्व से विद्युत बिल बकाया था, जिसे लेकर कनेक्शन काट दिया गया था उनके द्वारा चोरी से 1006 वाट विद्युत उपयोग किया जा रहा था, मामले में 10324 जुर्माना किया गया है, इस तरह उनके ऊपर कुल बकाया 29086 की राशि है।
पुनः छापेमारी ग्राम हरगांव में ही उषा कुंवर पति स्वर्गीय रामसखी बिंद के यहां की गई उनके यहां भी पूर्व से 17470 बकाया था, जिस कारण से उनका भी विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, उनके द्वारा भी विद्युत चोरी की जा रही थी जहां 3319 रुपए जुर्माना किया गया उनके ऊपर कुल बकाया 20736 रुपए की राशि है।
ग्राम हरगांव में ही मोहन बिंद पिता डोमन बिंद के यहां छापेमारी की गई, इनके यहां भी पूर्व से एक 11405 रुपए विद्युत बिल बकाया था जिस कारण से कनेक्शन काट दिया गया था, इनके द्वारा भी विद्युत चोरी कर उपयोग की जा रही थी बिजली चोरी के मामले में 3319 जुर्माना करते हुए पूर्व के बकाया को लेकर 14774 रुपया की राशि है।
जिसके उपरांत ग्राम हरगांव में ही फुलटन प्रसाद पिता डोमन बिंद के यहां छापेमारी की गई इनके ऊपर भी पूर्व से 6818 रुपए भगाया था, जिसे लेकर इनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, इनके द्वारा भी बिजली चोरी कर उपयोग किया जा रहा था, विधुत चोरी के मामले में 10324 रुपए जुर्माना किया गया है इनके ऊपर कुल देय राशि 17142 है,
बिजली चोरी के मामले में पांच उपभोक्ताओं के ऊपर प्राथमिकी के लिए आग्रह किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बिजली चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।