Home रामगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत,...

ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत, दो जख्मी

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ मोहनिया पथ पर दैत्रा बाबा स्थान के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक की जोरदार सीधी टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 2 छात्र घायल हो गए हैं, मृतक छात्र की पहचान रिशु कुमार पिता विपिन सिंह व अन्य छात्र कृष्ण कुमार पिता मनीष कुमार बांदीपुर व दूसरा छात्र उज्जवल पांडे पिता विपिन पांडे दीया गांव के बताए जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेफरल अस्पताल में रोते बिलखते परिजन
रेफरल अस्पताल में रोते बिलखते परिजन

तीनों लोग जीबी कॉलेज के छात्र बताए जाते हैं घटना की खबर सुनते ही लोग मौके पहुंचे और सभी लोगों को रेफरल  अस्पताल पहुंचाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पहले ही रिशु कुमार को मृत घोषित कर दिया दो अन्य साथियों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर रामगढ़ से चौरसिया क्रिकेट खेलने जा रहे थे अभी दैत्रा बाबा के पास पहुंचने ही वाले थे, की छड़ सीमेंट गिट्टी वाली दुकान के समीप खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस बाइक को जप्त कर थाने ले आई है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि तीनों लोग किसी बारात से लौटे थे अभी नींद पूरी भी नहीं हो सकी थी क्रिकेट मैच खेलने निकल पड़े नहीं चाहते हुए भी एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग चौरसिया से निकले जैसे ही रामगढ़ मोहनिया पथ पर भंगड़ा से आगे गाड़ी बड़ी अनियंत्रित होकर मेटेरियल की दुकान के पास खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से जबरदस्त टक्कर हो गई इस घटना में रिशु जो स्वयं गाड़ी चला रहा था, उसका सिर व बगल का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल लेकिन रिशु की जान नहीं बच सकी।

Exit mobile version