दुर्घटना में ट्रैक्टर- ट्राली और एक कार क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं रेलवे के टावर बैगन का चालक व अन्य कर्मी फरार हैं सुचना पर रेलवे के अभियंता एवं अन्य पहुंचे और टावर वैगन के नीचे दबे कार को हटाने काफी जद्दोजहद चल रहा है वही रेलवे फाटक का गेट मैन केबिन बंद कर फरार हो गया है।