Home पश्चिमी चम्पारण गन्ना लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, महिला सहित तीन बच्चों की मौत

गन्ना लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, महिला सहित तीन बच्चों की मौत

चौतरवा थाना

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे पर पतिलार बाजार कारखाना टोला के पास बुधवार की रात गन्ना लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबकर महिला सहित तीन बच्चों की मौत हो गई घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, दुर्घटना से मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चौतरवा थाना

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8 बजे यूपी नंबर की एक ट्रक गन्ना लादकर बगहा की ओर आ रहा था वह पतिलार बाजार कारखाने टोला के पास पहुंचा ही था कि ओवरलोड होने कारण अनियंत्रित होकर पलट गई वही उधर से श्राद्ध कर्म से भोज करके पैदल लौट रहे पाटीदार मिश्रौली टोला निवासी बांध की लालमणि देवी और उनकी 8 वर्षीय पुत्री बुच्ची, 5 वर्षीय पुत्री नेहा और उसी गांव के लालबाबू के 7 वर्षीय बेटे की दबने से मौत हो गई। ‌

सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पहुंचे और गन्ना हटाने लगे कुछ देर बाद जेसीबी से गन्ना को हटाया गया और चारों के शव को बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि मृतक पतिलार निवासी शोभा यादव की पत्नी के श्राद्ध कर्म में गए थे और लौटते वक्त दुर्घटना हो गई इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है, इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है स्थानीय लोगों और जेसीबी की सहायता से सड़क किनारे से गन्ने को हटाया जा रहा है गन्ने में कुछ और लोगों के दबे होने की भी सूचना है।

Exit mobile version