Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महिला की पहचान वंदना देवी के रूप में की गई है, जो रोहतास जिला के दरिगांव थानाक्षेत्र के सकास गांव के लक्ष्मी नारायण पांडे की पत्नी बताई जा रही है। मृतक महिला का मायका कुदरा के समीप मौजूद रोहतास जिला के चेनारी थानाक्षेत्र के रेड़िया गांव में बताया जा रहा है। वही इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग मोहन चौबे बताये जा रहे है, जो रोहतास जिला के करगहर थानाक्षेत्र के बहुआरा गांव के रहने वाले है।
घटना से सम्बंधित जानकारी देते हुए हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कामेश्वर राम ने बताया कि महिला अपने बुजुर्ग रिश्तेदार के साथ बच्चे को गोद में लेकर बाइक पर बैठकर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात ट्रक की टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एनएचएआई के एंबुलेंस से घायल बुजुर्ग को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। उन लोगों के साथ मौजूद पांच साल का बच्चा कान्हा चौबे दुर्घटना में बाल बाल बच गया और वह पूरी तरह सुरक्षित है। कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक तेज रफ्तार से भाग निकला, जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी।