Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2 बजे की है, मृतक लसाढी गांव निवासी राम अवध पासवान, पिता-रामबृक्ष पासवान टेंपो पर बैठकर घर वापस जा रहे थे तभी बघेला एवं सलौजा गांव के बीच सड़क पर टेंपो से गिर पड़े सड़क पर गिरने के बाद राम अवध पासवान के सिर में चोट लगी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जानकारी के अनुसार दूसरे टेंपो वाले ने राम अवध पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में थाना प्रभारी मो इफरान ने बताया कि परिजनों के द्वारा पुलिस को कोई खबर नहीं दी गई है बताया जा रहा है कि जिस टेंपो से घर लौट रहे थे राम अवध पासवान को गिरा हुआ छोड़कर फरार हो गया, परिजनों का कहना है कि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।