Home जमुई जमीन विवाद में सीओ सुन रहे थे फरियाद महिला ने तांत्रिक तरीके...

जमीन विवाद में सीओ सुन रहे थे फरियाद महिला ने तांत्रिक तरीके से छीटा चावल

सीओ सुन रहे थे जमीन विवाद में फरियाद, महिला ने तांत्रिक तरीके से छीटा चावल

Bihar: जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जब सीओ जमीन विवाद में फरियाद सुना रहे थे तभी एक पक्ष ने अपनी बात रखी थी जिसके बाद प्रतिवादी ने तांत्रिक तरीके से जाकर चावल लेकर बुदबुदाया और चावल सीओ पर फेंक लगा उसको देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई फिर लोगों ने खदेड़ कर महिला को पकड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चकाई थाना

दरअसल एक महिला फरियादी थाना परिसर में शनिवार को सीओ के जनता दरबार में अजीबोगरीब वाकया कर दिया सीईओ सप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जमीन विवाद का निपटारा कर रहे थे इसी क्रम में परांची पंचायत के नावाडीह गांव में चल रहे जमीन विवाद के मामले में दोनों पक्ष की बात सुन रहे थे तभी एक पक्ष के जागेश्वर ताती की पत्नी ने सीओ पर तांत्रिक तरीके से चावल फेंक दिया।

सीओ के सह कर्मियों ने महिला को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो महिला ने कुछ नहीं बताया और भागने लगी, बताया जा रहा है कि महिला अपने पक्ष में फैसला सुनने के लिए सीओ की मति घुमाने तंत्र मंत्र पढ़कर चावल साथ लाई थी और सीओ पर फेंक दिया। ‌

Exit mobile version