Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिले में भभुआ, मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं दोनों अनुमंडलों में 15 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए जबकि 9 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाए गए हैं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 19317 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 10501 छात्राएं जबकि 10816 छात्र थे।
शिक्षा विभाग के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में 1621 छात्राएं और 4211 छात्र हैं जबकि कला संकाय में 8617 छात्राएं और 5707 छात्र हैं वही वाणिज्य संकाय में 432 छात्राएं जबकि 636 छात्र है, इंटरमीडिएट का वार्षिक परीक्षा 2022 में छात्रों से अधिक छात्राएं शामिल होंगी, जिनकी संख्या 10670 है जबकि छात्रों की संख्या 10554 है।
- गया जंक्शन से एक तस्कर गिरफ्तार, 2 देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व कटर बरामद
- पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 लोगो को किया गिरफ्तार
जिले में इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में उच्च विद्यालय भभुआ, अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ, श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर भभुआ, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल भभुआ, एमआरएसडी पटेल इंटर कॉलेज भभुआ, एसवीपी कॉलेज भभुआ, पीजी कॉलेज भभुआ, शहीद संजय सिंह कॉलेज भभुआ, एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ, चिल्ड्रन गार्डन स्कूल भभुआ, डीएवी स्कूल भभुआ, डीएवी स्कूल यदुपुर भभुआ कैमूर, पंडित देव नाथ पांडे उच्च विद्यालय बारे भभुआ है।
वही मोहनिया अनुमंडल में बनाये गए परीक्षा केंद्र में एमपी कॉलेज मोहनिया, एमपी कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट मोहनिया कैमूर, प्रोजेक्ट शांति गर्ल्स हाई स्कूल मोहनिया, ब्रजराज हाई स्कूल मोहनिया, मानस सरस्वती विद्या मंदिर मोहनिया, यूपी जी मॉडल स्कूल बरेज, नवदीप एकाडमी मोहनिया, अभ्यासार्थ हाई स्कूल मोहनिया, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मोहनिया, और कृष्णा सेंट्रल स्कूल देवकली मोहनिया है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद