Home समस्तीपुर निगरानी विभाग ने मथुरापुर थानाध्यक्ष और सीओ को घूस लेते रंगे हाथ...

निगरानी विभाग ने मथुरापुर थानाध्यक्ष और सीओ को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Bihar: समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष संजय कुमार और वासितनगर के सीओ संतोष कुमार पर निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, दोनों को निगरानी विभाग ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि वहीं पर मौजूद दो अफसर निगरानी की गिरफ्त से बच कर निकल जाने में सफल हो गए।
निगरानी विभाग
निगरानी विभाग

Surveillance department arrested Mathurapur OP SHO and Vasirnagar CO red handed taking bribe

The monitoring department has taken a big action on Mathurapur OP police station chief Sanjay Kumar and Wasit Nagar CO Santosh Kumar of Samastipur district, both of whom have been arrested red handed by the surveillance department while taking bribe, while the two officers present there escaped from surveillance. succeeded in leaving.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष 25000 और अंचलाधिकारी 20000 रूपए इस मामले की फरियादी पीड़िता मंजू देवी से रिश्वत के रुपए मांग रहे थे, जिसकी शिकायत पहले से ही निगरानी को दे दी गई थी, निगरानी की टीम ने दो अलग अलग टीम बनाकर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

According to the information, the SHO was demanding Rs 25000 and the Circle Officer Rs 20000 as bribe money from the complainant of this case, Manju Devi, whose complaint had already been given to the surveillance, the monitoring team made two separate teams and bribed the SHO and the Circle Officer. Arrested red handed.

दरअसल मंजू देवी का पारिवारिक संपत्ति के जमीनी विवाद का मामला वासीरनगर अंचलाधिकारी और मथुरापुर ओपी के जनता दरबार में संयुक्त रूप से चल रहा था, इसकी रिपोर्ट के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी, इस गिरफ्तारी से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया है, जिले में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई कर्मचारी निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ चुके हैं, निगरानी विभाग की टीम दोनों गिरफ्तार अधिकारी को अपने साथ लेकर चली गई।

In fact, the case of land dispute of Manju Devi’s family property was going on jointly in Vasirnagar Circle Officer and Mathurapur OP’s Janata Darbar, for its report, bribe was demanded by both the officers, this arrest stirred up corrupt officials and personnel. This is not the first case in the district, even before this many employees have been caught by the surveillance department, the team of the surveillance department took both the arrested officers with them.

Exit mobile version