Home चैनपुर जामा मस्जिद के समीप युवक को घेरकर मारपीट चल रहा है इलाज

जामा मस्जिद के समीप युवक को घेरकर मारपीट चल रहा है इलाज

घायल आदिल खान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर जामा मस्जिद के समीप के निवासी एक युवक को चैनपुर के ही कुछ लोगों के द्वारा घर जाने के क्रम में रास्ते में घेरकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल युवक का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल युवक की पहचान आदिल खान पिता इमरान खान जामा मस्जिद चैनपुर निवासी के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल आदिल खान
घायल आदिल खान

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए आदिल खान पिता इमरान खान के द्वारा बताया गया शाम के पहर चैनपुर के रास्ते यह अपने घर जा रहे थे, उस दौरान इस्तकार खान के घर के सामने सड़क पर राजा खान एवं अब्दुल्ला खान दोनों की पिता इस्तकार खान दोनों ग्राम कस्बा चैनपुर के निवासी हैं के द्वारा रोककर गाली गलौज किया जाने लगा।

जब गाली देने से आदिल खान के द्वारा विरोध किया गया तो राजा खान के द्वारा हाथ में लिया गया लोहे के राॅड से आदिल खान के सर पर मार दिया गया जबकि तीन अन्य अज्ञात लोग मिलकर मारपीट करने लगे, जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए, मारपीट के क्रम में राजा खान के द्वारा आदिल खान के जेब में रखे 20 हजार रुपए भी निकाल लिया गया शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से भाग निकले इसके बाद परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली है घायल युवक का इलाज चल रहा है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version