Home कैमूर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और उनके...

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और उनके पुत्र सुधाकर सिंह पर साधा निशाना

ns news

Bihar: कैमूर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अमानवीय बर्ताव हुआ किसानों की बात करते हैं और उनका हमदर्द बनते हैं, तो इतनी बड़े मामले के बाद बाप-बेटे क्यों नहीं गए, केंद्रीय मंत्री और सांसद अश्विनी चौबे जा सकते हैं, तो आप क्यों नहीं जा सकते है आपकी सरकार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

दरअसल जब प्रमुख पप्पू यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैमूर पहुंचे थे जहां उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और उनके बेटे सुधाकर सिंह पर हमला बोला जब सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि सरकार आपकी शीशे के घर में रहकर यह पत्थर दूसरे पर फेंकते हैं, 4 महीने तक लालू यादव आंख दिखाकर हट गए तो फिर वापस क्यों आए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

जगदानंद सिंह हमेशा लालू यादव के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है, जितना सुधाकर सिंह ने बोला उतना अगर दूसरे लोग बोलते तो कब का पार्टी से निकाल दिया होते लेकिन बेटे को क्यों नहीं निकाला, दरअसल बीते कई दिनों से सुधाकर सिंह नीतीश सरकार को घेरते नजर आए हैं शिखंडी और नाइट वॉचमैन भी कहा था जिसको लेकर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कार्रवाई की मांग की थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

Exit mobile version