Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार कक्ष में शनिवार जातिगत गणना के कार्य में लगे सुपरवाइजर के साथ चैनपुर चार्ज अधिकारी सह बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बैठक करते हुए कार्यों की समीक्षा की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी लेने पर चार्ज अधिकारी के द्वारा बताया गया चल रहे जातिगत गणना के कार्य में तेजी लाने के लिए सभी सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई, बैठक के दौरान सभी सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है, सभी प्रगणक पहले रफ करेंगे जिसके बाद प्रपत्र भरने का कार्य करेंगे, ताकि प्रपत्र में ओवरराइटिंग की स्थिति उत्पन्न ना हो, सभी सुपरवाइजर प्रतिदिन कितने मकानों का सूचीकरण हुआ है, जिसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे।
चल रहे जातिगत गणना के कार्य का लगातार जिला से पदाधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जा रहा है, कार्य में लापरवाही किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसके लिए भी सभी सुपरवाइजर को हिदायत दी गई है, ताकि प्रगणक के साथ समन्वय बिठाकर स समय कार्य को पूर्ण करने का कार्य करेंगे।