Home शिवहर जाप नेता सुबोध राय हत्याकांड का कुख्यात अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

जाप नेता सुबोध राय हत्याकांड का कुख्यात अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

ns news

Bihar: शिवहर जिले की पुलिस ने जाप नेता सुबोध राय हत्याकांड के कुख्यात अपराधी धीरेंद्र सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, एसपी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी करते हुए हत्या, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों के आरोपी धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना के परसौनी गांव का रहने वाला है और काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वह जिले के फरार चल रहे अपराधियों की टाप-10 सूची में दूसरे स्थान पर था, जिले के श्यामपुर भटहां थाना के रामवन रोहुआ गांव में बीते साल 27 जून 2022 की सुबह पूर्व मुखिया सह मुखियापति और जाप नेता सुबोध राय हत्याकांड और हाल ही में शहर के संजय ज्वेलर्स के संचालक राजीव कुमार सोनी से मोबाइल पर रंगदारी मामले को लेकर पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी थी जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी में उपरोक्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसआईटी के द्वारा दिल्ली में छापेमारी करते हुए उसे दबोच लिया गया।

जानकारी देते हुए एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि आरोपित धीरेंद्र सिंह पर शिवहर जिले के कई थानों के अलावा अन्य जिलों सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में कई संगीन मामले दर्ज है, धीरेंद्र सिंह सुपारी किलर है, वह पैसे लेकर हत्या करता है, सुबोध राय हत्याकांड में उसका नाम सामने आया था तब से फरार चल रहा था, इसी बीच उसने शिवहर शहर के सर्राफा व्यवसाई से रंगदारी की मांग की उसके खिलाफ शिवहर में चार मामले दर्ज हैं।

दरअसल 27 जून 2022 की अलसुबह रामवन गांव में पूर्व मुखिया सह जाप नेता तथा रामवन रोहुआ पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब, सुबोध राय गांव के पंकज सिंह के दरवाजे पर बैठक कर चाय पी रहे थे, घटना की बाबत मृतक के भाई संतोष राय के फर्द बयान के आधार पर 28 जून को श्यामपुर भटहां थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसमें रामवन रोहुआ के पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ छोटू सिंह, पिता विनय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, बहुआरा निवासी लालू सिंह, रोहुआ निवासी गौतम सिंह उर्फ नवरत्ना सिंह के अलावा रामवन निवासी मुकेश सिंह, पंकज सिंह, मसहा निवासी दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, रोहुआ निवासी विराज मंडल व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया था, दर्ज प्राथमिकी में भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया था पुलिस ने मामले में एक आरोपित विराज मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इसी बीच पुलिस ने 15 सितंबर को चंपारण के तीन शूटर समेत चार को गिरफ्तार किया था, जहां पूछताछ के बाद धीरेंद्र सिंह का नाम सामने आया था।

Exit mobile version