Bihar: पटना, भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस एवं एनसी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए शनिवार को पूछा गया कि क्या सत्ता के लालच में कांग्रेस के द्वारा आरक्षण के विरोध, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद के नेशनल कांफ्रेंस के एजेंडे का समर्थन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान सम्राट चौधरी के द्वारा आरोप लगाया गया कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने सत्ता के लालच में गठबंधन किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही प्रेस-वार्ता के दौरान पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह के अतिरिक्त पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने पूछा कि कांग्रेस बताए कि क्या वह देश को तोड़ने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के एजेंडे के साथ खड़ी है? उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के जरिए कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है ?