Home जमुई शराब की पार्टी करते भाजपा नेता सहित तीन को पुलिस ने किया...

शराब की पार्टी करते भाजपा नेता सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: जमुई जिले के चकाई से भाजपा नेता भगवान पांडे को शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है, इस दौरान पुलिस ने 3 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है, चकाई पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भाजपा नेता भगवान पांडे सहित तीन को गिरफ्तार किया है, भगवान पांडे भाजपा जमुई जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के जिला संयोजक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भाजपा नेता की फाइल फोटो
भाजपा नेता की फाइल फोटो

एक ओर जहां प्रदेश में जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वही चकाई पुलिस ने शराब पीते भाजपा नेता भगवान पांडे को गिरफ्तार किया है, भगवान पांडे चकाई बाजार में सटे चकाई गांव निवासी है, वही भाजपा नेता समेत दो अन्य लोगों को गोला गांव के समीप से चकाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भगवान पांडे का भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं से संबंध है, सोशल मीडिया पर जिला संयोजक और भाजपा के कई बड़े नेताओं की एक साथ तस्वीर भी है, भगवान पांडे जमुई जिला में भाजपा आईटी सेल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को देखते थे और सोशल मीडिया के सभी मंच पर काफी एक्टिव रहते थें।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली की गोला गांव के समीप कुछ लोग शराब पी रहे हैं इसके बाद वहां छापेमारी की गई जहां छापेमारी में भाजपा नेता सहित सभी की ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई, गिरफ्तार दो अन्य लोगों की पहचान गोला गांव निवासी बबलू चौधरी और लगमा कचहरी निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है, पुलिस ने मौके से तीन लीटर देसी महुआ निर्मित शराब भी बरामद किया है, गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे करवाई में जुट गई है।

Exit mobile version