Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक ओर जहां प्रदेश में जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वही चकाई पुलिस ने शराब पीते भाजपा नेता भगवान पांडे को गिरफ्तार किया है, भगवान पांडे चकाई बाजार में सटे चकाई गांव निवासी है, वही भाजपा नेता समेत दो अन्य लोगों को गोला गांव के समीप से चकाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- नशे की हालत में गिरफ्तार तीन टोला सेवक सेवा से बर्खास्त
- नाबालिग छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा, पिता ही निकला हत्यारा
भगवान पांडे का भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं से संबंध है, सोशल मीडिया पर जिला संयोजक और भाजपा के कई बड़े नेताओं की एक साथ तस्वीर भी है, भगवान पांडे जमुई जिला में भाजपा आईटी सेल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को देखते थे और सोशल मीडिया के सभी मंच पर काफी एक्टिव रहते थें।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली की गोला गांव के समीप कुछ लोग शराब पी रहे हैं इसके बाद वहां छापेमारी की गई जहां छापेमारी में भाजपा नेता सहित सभी की ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई, गिरफ्तार दो अन्य लोगों की पहचान गोला गांव निवासी बबलू चौधरी और लगमा कचहरी निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है, पुलिस ने मौके से तीन लीटर देसी महुआ निर्मित शराब भी बरामद किया है, गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे करवाई में जुट गई है।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित