Home मोहनिया मोहनिया में जब्त शराब छुपाने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के...

मोहनिया में जब्त शराब छुपाने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के तीन एएसआई को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओर पुलिस महकमा सख्ती से शराबबंदी कानून लागू कराने में जुटा हुआ है वही दूसरी तरफ खाकी वर्दी वाले ही जब्त शराब को खपाने का प्रयास कर रहे हैं जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मद्य निषेध विभाग के 3 एएसआई को 35 लीटर शराब छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान व थानाध्यक्ष ललन कुमार ने एएसआई कमरे की तलाशी जहां से 35 लीटर शराब बरामद हुआ जो 2 दिन पूर्व समेकित चेकपोस्ट की जांच चौकी पर एक कार से बरामद किया गया था नगर निगम का बोर्ड लगा कार से 110 लीटर शराब बरामद किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

चेक पोस्ट पर तैनात मध निषेध विभाग के एएसआई राकेश कुमार-पिता हरिहर चौधरी ग्राम विष्णुपुरा थाना नोखा रोहतास, चंदन कुमार,पिता-स्व.विजय कुमार ठाकुर, ग्राम कुमादपुर थाना-रंगरा चौक जिला भागलपुर व मो. हाबिल पिता समसुल ग्राम-रघुनीचक थाना-मंसाई जिला कटिहार ने 35 लीटर शराब गायब कर दिया जो लोग मोहनिया थाना क्षेत्र से करीब 500 गज पश्चिम पुराना चेकपोस्ट पर अवस्थित किराए के मकान में रहते हैं शराब के गायब होने की सूचना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने के डीएसपी और थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया पदाधिकारी उनके कमरे में पहुंचे तो वहां से 35 लीटर शराब बरामद की गई जो इनोवा कार से जब्त किया गया था जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस संबंध में डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि उक्त तीनों एएसआई मद्य निषेध विभाग के हैं इन्हे चेकपोस्ट की जांच चौकी पर तैनात किया गया था 2 दिन पूर्व इनोवा कार से 110 लीटर शराब बरामद हुई थी जिसे जब्त कर रखा गया था इनमें से 35 लीटर शराब गायब होने की सूचना मिली मामला पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा और उनके निर्देश पर उनके कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से 35 लीटर शराब बरामद हुआ जिसके बारे में गिरफ्तार करते हुए इन्हे भभुआ जेल भेज दिया गया, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराना पुलिस की जिम्मेदारी है इसमें कोई कोताही करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version