Home पश्चिमी चम्पारण जन सुराज सम्मेलन में लोगों ने दिया दल बनाने के पक्ष में...

जन सुराज सम्मेलन में लोगों ने दिया दल बनाने के पक्ष में मतदान

ns news

Bihar: पश्चिम चंपारण में इन दिनों जनसुराज पदयात्रा के 40 वें दिन जनसुराज की ओर से नगर एमजेके कॉलेज परिसर में रविवार को जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान यहां 3000 से अधिक भीड़ रही सम्मेलन में प्रवेश करने वाले लोगों से पहले बिहार में जनसुराज की ओर से पार्टी बनाने के मुद्दे पर मतदान कराया गया इसके बाद सम्मेलन की शुरुआत हुई सम्मेलन का समय 2 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन विलंब के कारण 3 बजे के आसपास सम्मेलन शुरू हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वक्ताओं ने बिहार में राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए अपना विचार रखा सम्मेलन में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सब ने वोट दे दिया है एक बार जोरदार आवाज लगाकर बताएं कि बिहार की जनता की सरकार बननी चाहिए या नहीं, लोगों ने हमेशा सहमति दी और पूरा परिसर गूंज उठा आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में किसी एक व्यक्ति के नहीं, एक परिवार की नहीं, एक जाति कि नहीं, जनता की सरकार होनी चाहिए इस पर यहां की जनता ने मुहर लगा दिया है। ‌

उम्मीदवारों को निमंत्रण देते हुए कहा कि अगर आपके अंदर बिहार को बदलने का जज्बा है तो आइये जनसुराज से जुड़िए जगह बनाइये पैसे की चिंता मत कीजिए, व्यवस्था की चिंता मत कीजिए, संगठन की भी चिंता आपकी नहीं होगी यह सब चिंता भाई पर छोड़ दीजिए इसमें लागिये हम नेता नहीं है हम पर भरोसा कीजिए बिहार को विकसित करने का भरोसा लेकर आए है इससे कम मुझे कुछ नहीं चाहिए।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं लड़ने के लिए लड़ने वालों में से नहीं हूं मैं जीतने के लिए लड़ने वाला हूं अभी बिहार की राजनीति पर कुंडली मारकर बैठे नेता की बेचैनी बढ़ गई है अगर गणना करने लगे कि किसका वोट काटेगा भाजपा का या महागठबंधन का, इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट ना भाजपा के कटी महागठबंधन के, जनता अगर जाग गई तो दोनों को काटकर साफ कर देंगे 35 वर्ष से आपका वोट लेकर हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं और जनता को सड़क पर चलने में आफत है।

Exit mobile version