Home बिहार अफाक अहमद की जीत जनसुराज के लिए मानी जा रही है एहम

अफाक अहमद की जीत जनसुराज के लिए मानी जा रही है एहम

निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद

Bihar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ से 1 साल से जुड़े अफाक अहमद की जीत जनसुराज कि सारण की राजनीति में प्रवेश मानी जा रही है, सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गढ़ माना जाता है यहां के सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र से राजद सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सांसद रह चुके हैं, वर्तमान में कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनाव हराया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

जनसुराज समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद ने पहली बार चुनाव लड़की पट महागठबंधन समर्पित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी आनंद पुष्कर को हराकर कम्युनिस्ट पार्टी की सीट पर 35 वर्षों से चले आ रहे कब्जे को खत्म कर दिया, अफाक अहमद बिहार में प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान में शुरुआती दिनों से उनके साथ हैं, आफाक अहमद पश्चिम चंपारण के बेतिया शहर में रहने वाले हैं वे बेतिया जिले में आमना उर्दू उच्च विद्यालय में 35 साल तक सेवा देने के बाद वीआरएस ले कर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय थे।

एक साल से अफाक अहमद जन सुराज से जुड़े हैं और प्रशांत किशोर के साथ यात्रा कर रहे थे, प्रशांत किशोर की जनसुराज्य पदयात्रा पश्चिमी चंपारण में 2 अक्टूबर को भितिहरवा गांधी आश्रम से हुई थी, इसमें वो पश्चिमी चंपारण के बाद शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान होते हुए 2500 दूरी तय कर चुके हैं और अभी उनकी यात्रा सारण में है इस दौरान पश्चिमी चंपारण में जनसुराज यात्रा के दौरान आफाक अहमद ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पश्चिमी चंपारण यात्रा में शामिल होते हुए सारण तक यात्रा की इसी दौरान इनके विधान परिषद के चुनाव लड़ने की रणनीति तय की गई।

 

Exit mobile version