Home चैनपुर जंगल में गए 4 लोगों में एक की गोली मारकर हत्या एक...

जंगल में गए 4 लोगों में एक की गोली मारकर हत्या एक फरार दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के पानीसूती जंगल में शिकार खेलने गए 4 लोगों में एक का शव गोली लगा हुआ जंगल से अधौरा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, घटना के बाद एक व्यक्ति फरार है, जबकि पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है, मृतक की पहचान ग्राम सिकरी के निवासी रामसखी पासवान के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले से संबंधित स्थानीय लोगों एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम ग्राम सिकरी के चार लोग भराठ़ बंदुक के साथ जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए गए हुए थे, और झाड़ी में छुपकर जानवरों का इंतज़ार कर रहे थे, मगर उसी रात शिकार करने गए तीन लोग वापस लौट गए, लौटने वाले लोगों में रामबली सिंह शमशेर सिंह एवं बनारसी से पासवान का नाम शामिल है जबकि रामसखी पासवान वापस नहीं लौटे जब परिजनों को सूचना मिली कि सभी लोग वापस लौट चुके हैं तो मृतक के पुत्र अर्जुन पासवान के द्वारा वापस लौटे लोगों से पूछताछ की जाने लगी जिस पर किसी के द्वारा भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जबकि शमशेर सिंह नाम के युवक उसी रात से फरार है।
जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा अधौरा थाने में दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बनारसी पासवान एवं रामवीर सिंह को पकड़कर थाने ले आई, जिनसे पूछताछ किया जाने लगा, पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की निशानदेही पर जिस स्थान पर शिकार खेला जा रहा था उस स्थान पर पुलिस पहुंची और रामसखी पासवान के शव को पुलिस ने बरामद किया, साथ ही उनकी निशानदेही पर दो एक नाली भराठ़ बंदूक भी बरामद किया गया, इसके बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी, इसके उपरांत पुलिस के द्वारा अन्य और जानकारियां हिरासत में लिए गए लोगों से लिया जाने लगा।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर सहायक थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा दी गई, जानकारी के अनुसार 4 लोग जंगल में शिकार खेलने गए थे, सभी लोग वापस आ गए रामसखी पासवान नहीं लौटे दूसरे दिन जंगल से साथ में गए लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ कर, उनकी निशानदेही के आधार पर शव को बरामद कर लिया गया, दो बंदूक भी बरामद हुए हैं, जबकि एक शमशेर सिंह नामक व्यक्ति फरार है, पूछताछ के दौरान दोनों लोगों के द्वारा मौत कैसे हुई यह कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे है, फरार चल रहे शमशेर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, शमशेर सिंह की गिरफ्तारी के उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version