Home जमुई अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

ns news

Bihar: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है बताया जा रहा है कि यह चोर बड़े पैमाने पर अलग-अलग शहरों में ट्रकों की चोरी कर उसका हुलिया बदलकर दूसरे राज्य में कौड़ी के भाव बेच देते थे, इनका यह धंधा कई महीनों से फल-फूल रहा था लेकिन किसी तरह इसकी भनक मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार को लग गई और उन्होंने इसकी सूचना एसपी डॉ शौर्य सुमन को दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मलयपुर थाना
मलयपुर थाना

एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, एएसआई पुलेंद्र कुमार, नित्यानंद सिंह व पुलिस बल पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए 8 लोगों को दबोच लिया हालांकि इन चोरों का सरगना भागने में कामयाब रहा, इन सभी लोगों ने पूछताछ के दौरान ट्रक चोरी कर उनका हुलिया बदलकर बिक्री की बात को स्वीकार किया है साथ ही इनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

गिरफ्तार लोगों में गिरिडीह जिला के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत जगड़िहा गांव निवासी राजकुमार राणा, कैलू राणा, नारायण महतो, पोंड्री गांव निवासी कैलाश राणा, गिरिडीह जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के विष्णु चौधरी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तबरेज अंसारी, मो. तौहीर अंसारी,चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी सुनील शर्मा शामिल है।

दरअसल बीते 8 अक्टूबर को धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र से एक ट्रक को इन लोगों ने चुराकर गेराज में छुपा कर रखा था और इस दौरान उन सभी ने उसका भी लिया और रंग रूप बदल दिया जिसकी भनक मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को लगी और उन्होंने छापेमारी करते हुए गेराज को सील कर दिया और मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version