Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर में बारात करने पहुंचे एक युवक की बाइक रात में सोते वक़्त चुरा लेने का मामला सामने आया है, पीड़ित बाइक स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बारे जगतपुरा के निवासी राजा कुमार पिता विजय शंकर बिंद के द्वारा बताया गया 12 मई की रात गोविंदपुर में यह बारात करने के लिए पहुंचे थे, जहां खाना खाने के बाद 11:00 बजे रात में सोने चले गए, रात के पहर किसी के द्वारा इनकी बाइक चोरी कर ली गई।
जिसकी जानकारी इन्हें सुबह में मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से चोरी गई बाइक के विषय में आसपास पता लगाया गया, मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी खोजबीन करते हुए जब यह थक गए, उसके बाद यह चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए हैं।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, बाइक चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
भूमि विवाद निराकरण शिविर में दो मामलों की हुई सुनवाई पुर्व के 5 मामलों का किया गया निष्पादन
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन अंचल कार्यालय के माध्यम से किया गया, जहां शनिवार दो मामलों की सुनवाई हुई, जबकि पूर्व के 5 मामलों का निष्पादन किया गया है इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शनिवार ग्राम बिऊर मानपुर के अंगद राम पिता स्वर्गीय बेचू राम प्रतिवादी हनुमान राम पिता स्वर्गीय राम स्वरूप राम ग्राम बिऊर मानपुर रैयती भूमि से संबंधित विवाद लेकर आवेदन दिया गया था।
वहीं दूसरा मामला ग्राम गंगापुर के निवासी वादी ललन कुमार पिता स्वर्गीय जगरूप राम एवं प्रतिवादी शशीकांत भारती पिता जगरूप राम ग्राम गंगापुर के निवासी के द्वारा रैयती भूमि से संबंधित मामला लेकर पहुंचा गया, जहां रैयती भूमि में मड़ई लगाकर प्रतिवादी के द्वारा अतिक्रमण कर लेने की बात बताई गई थी, मामले में दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर भूमि से संबंधित कागजातों के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि दोनों मामलों का निष्पादन किया जा सके, इसके साथ ही पूर्व से लंबित पांच मामलों में सुनवाई हुई वादी एवं प्रतिवादियों के सहमति से मामले का निष्पादन किया गया है, इसके साथ ही पूर्व के कुछ लंबित मामले जो वादी एवं प्रतिवादी के नहीं आने के कारण लंबित हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है, मौके पर अंचल कार्यालय के सभी पंचायतों के राजस्व कर्मी सहित चैनपुर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।