Fierce fight between two groups of students, children accused the school teacher
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में अत्यधिक चोट सोनू कुमार यादव पिता पतरू यादव को लगी है, जिसका सर फट गया है, जबकि अन्य बच्चों को अंदरूनी चोट आई है जिसमें गोलू कुमार पिता मुन्ना यादव, धर्मवीर यादव पिता नथुनी यादव, मंतोष कुमार पिता शिवमुनि पासवान, राहुल कुमार यादव पिता नन्हे कुमार यादव सभी ग्राम जगरिया के निवासी का नाम शामिल है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए सोनू कुमार यादव एवं उनके मित्रों के द्वारा बताया गया कि केवा के कुछ बच्चों के द्वारा एक दिन पहले स्कूल के ही कुछ बच्चों के साथ मारपीट की जा रही थी, उस दौरान इन लोगों के द्वारा उस झगड़े को बीच-बचाव करके छुड़ाया गया था, जिससे इन लोगों के ऊपर वहां के लोग नाराज थे।
सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने के बाद सोनू कुमार यादव अपना सनद सुधरवाने के लिए विद्यालय में पहुंचे थे। साथ में उस विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य बच्चों में नौवीं कक्षा के गोलू कुमार, धर्मवीर यादव, राहुल कुमार यादव एवं कक्षा दसवीं कक्षा के मंतोष कुमार यादव भी विद्यालय गए थे।
उस दौरान इन लोगों को देखकर ग्राम केवा के कुछ बच्चे गांव से काफी संख्या में बच्चों को बुला कर लाएं और विद्यालय के गेट पर पहुंच गए। उन लोगों के हाथ में हॉकी स्टिक, चेन, डंडा, लोहे की रॉड आदि था। जिनके द्वारा इन लोगों को बुलाया जाने लगा, मगर यह लोग नहीं गए और अपने अपने क्लास में चले गए।
बच्चों का कहना है कि विद्यालय के ही शिक्षक राघव सर के द्वारा इन लोगों के पास आकर कहा गया कि ऐसा है कि तुम लोग झगड़े में समझौता कर लो, 5 लोग तुम लोगों की तरफ से 5 लोग दूसरे पक्ष के तरफ से एक कमरे में बैठे और सुलह समझौता कर लो.
जब यह पांचों बच्चे जिसमें सोनू कुमार, गोलू कुमार, धर्मवीर कुमार, मंतोष कुमार, राहुल कुमार समझौता के लिए राघव सर के साथ गए तो, बच्चों के मुताबिक राघव सर के द्वारा कमरे का दरवाजा खोल दिया गया और दूसरे पक्ष के 20 से 25 के संख्या में ग्राम केवा के अन्य बच्चे सहित विद्यालय कुछ बच्चे क्लास में घुस गया और इन लोगों के साथ मारपीट करने लगे, इस दौरान मौके पर से राघव सर और अकबर सर भाग निकले, बच्चों का आरोप है कि इन लोगों को पिटवाने में राघव सर और अकबर सर का हाथ है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप राम द्वारा बताया गया कि मठिया विद्यालय पर एमडीएम का खाता खुल रहा है, जिस कारण से इनके द्वारा एमडीएम का खाता खुलवाने के लिए मठिया पर आया गया था। झगड़े के विषय में इनके पास कोई जानकारी नहीं है।
वही जब इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है, बच्चों को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक केंद्र भेजा गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।