Home सारण छपरा में दुर्लभ प्रजाति कछुआ बना लोगों के कौतूहल का विषय

छपरा में दुर्लभ प्रजाति कछुआ बना लोगों के कौतूहल का विषय

दुर्लभ प्रजाति कछुआ

Bihar: सारण जिले के अमनौर में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है इस सफेद रंग की कछुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, बताया जाता है कि विशेष आकार का यह कछुआ अमनौर हरनारायण के निवासी मुन्ना सिंह के घर के गलियारे में देखा गया, समान्य तौर पर दिखने वाली कछुए से अलग है स्थानीय लोगों के अनुसार सफेद कछुए का उपयोग तांत्रिक विद्या में किया जाता है लेकिन सफेद कछुआ का मिलना बेहद दुर्लभ माना जाता है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्लभ प्रजाति कछुआ

जहां से कछुआ बरामद किया गया है उससे कुछ दूरी पर ही तलाब है जिससे इसके यही निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ अरविंद कुमार के अनुसार विश्व में कछुआ के 260 प्रजाति पाई जाती है और इन 260 प्रजातियों में से 85 प्रजाति एशिया में पाई जाती है जबकि 28 प्रजाति भारत में पाई जाती हैं यह ब्राउन रूफ टर्टल प्रजाति का कछुआ है जो संरक्षित प्राणी में आता है, यह बहुत कम मात्रा में देखने को मिलता है।

इस तरह के कछुए की तस्करी किया जाता है, यूपी बिहार में 14 प्रजातियां पानी में पाई जाती हैं और एक प्रजाति जमीन पर पाई जाती है तेजी से खत्म हो रहे कछुओं की कई प्रजातियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं संरक्षण समितियों ने रेड लिस्ट व वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सूची में शामिल किया है।

Exit mobile version