Home हाजीपुर छठ पूजा में शामिल होने जा रहे मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे...

छठ पूजा में शामिल होने जा रहे मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत

Bihar: हाजीपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर दौलतपुर देवरिया की समीप सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर की मौत हो गई, इस घटना में उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोखर में पलटी कार
पोखर में पलटी कार

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर सिटी एसपी का बेटा अपने दोस्त के साथ छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था, इस दौरान उसकी कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे तालाब में जा पलटी इस घटना में एसपी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया।

कार के पोखर में पलट जाने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला वही मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

वही मृतक के दोस्त के अनुसार जब वह दोनों कर से जा रहे थे, तभी किसी गाड़ी ने सामने से चकमा दिया जिस कारण कार से नियंत्रण छूट गया और कार पानी भरे गड्ढे में चली गई, कार राजवीर ही चला रहे थे, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, छठ के दिन हुई इस घटना से सभी गमगीन है।

Exit mobile version