Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरंजनपुर में रविवार की सुबह 4 बजे के करीब एक वृद्ध दंपति के घर में घुसकर चोरी कर रहे चोरों को वृद्ध दंपति ने पकड़ लिया तो चोरों के द्वारा वृद्ध दंपति के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर देने का मामला सामने आया है वृद्ध दंपति के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए वृद्ध कपिल देव सिंह पिता स्वर्गीय सहबीर सिंह के द्वारा बताया गया इनके बेटा बहू सभी लोग भभुआ रहते हैं, गांव के घर में यह अपनी पत्नी बदामी देवी के साथ रहते हैं रविवार की सुबह 4:00 बजे गांव के ही संजय यादव, बालक यादव दोनों के पिता कांता सिंह घर में घुसकर चोरी कर रहे थे, उनके द्वारा बक्सा खोल कर दो सोने की चेन 5 हजार रुपए नगद सहित अन्य कपड़े आदि चुरा लिए गए थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”48″ order=”desc”]
भागने के क्रम में इनके द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया, जिस पर दोनों युवकों के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई और धमकी दिया गया कि अगर थाने में जाकर शिकायत किए तो अंजाम बुरा होगा, दोनों युवकों के द्वारा पूर्व में भी घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सुलह समझौता करवा दिया गया और दोबारा ऐसी गलती दोनों नहीं करेंगे की बात कहते हुए थाने में शिकायत करने से रोक दिया गया था।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]
जिसके बाद इनके द्वारा सुबह होने पर गांव के ही कुछ अन्य लोगों से इस घटना की जानकारी देते हुए शिकायत की जाने लगी, जिस पर नाराज होकर संजय यादव, बालक यादव दोनों के पिता कामता यादव रोहित यादव पिता केरा यादव एवं अरविंद यादव पिता संजय यादव के द्वारा गांव में ही सभी लोग के सामने इनके साथ मारपीट की जाने लगी जिसके बाद इनके द्वारा अपने बेटा बहू को सूचना देकर बुलाया गया और बहू पुष्पा देवी के साथ चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताए गए वृद्ध के द्वारा घर में चोरी एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है, मौके पर पुलिस को भेजकर जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]