Home चैनपुर चैनपुर में रास्ते को लेकर दो गांवों में तनाव, प्रशासन की त्वरित...

चैनपुर में रास्ते को लेकर दो गांवों में तनाव, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में

चैनपुर में रास्ते को लेकर विवाद, दो गांवों में तनाव, प्रशासन मौके पर मौजूद

Rasta Vivad

चैनपुर (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक सराय और बड़ी तकिया गांव के बीच लंबे समय से चले आ रहे रास्ते के विवाद ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया। शुक्रवार को विवादित रास्ते पर बड़ी तकिया गांव के कुछ लोगों द्वारा ईंट के टुकड़े गिरा दिए जाने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते दोनों गांवों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Rasta Vivad

घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले ही टाल दिया गया। तनाव को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि किसी भी विवाद का समाधान कानून और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शाम होते-होते अनुमंडलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए स्पष्ट किया कि विवादित जमीन और रास्ते से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से अपील की है कि निर्णय आने तक कोई भी पक्ष विवादित रास्ते पर किसी प्रकार का निर्माण या अवरोध न करे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

Exit mobile version