Home चैनपुर चुनाव खत्म होने के बाद घर पहुंचा प्रत्याशी लगा मतदाता को पीटने,...

चुनाव खत्म होने के बाद घर पहुंचा प्रत्याशी लगा मतदाता को पीटने, कहा वोट क्यों नहीं दिए, सात घायल

घायलों में लक्ष्मीना देवी

After the end of the election, the candidate reached home and started beating the voter, said why did not vote, seven injured

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ के ग्राम डुमरिया में मंगलवार एक प्रत्याशी के द्वारा वोट नहीं देने का आरोप लगाकर गांव के ही एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, इस मारपीट के दौरान घर के सात लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है।

घायलों में ग्राम डुमरिया के निवासी मुनेश्वरा देवी पति गणेश बिंद व उनकी दो पुत्रियां अंजू कुमारी एवं अंजनी कुमारी, लक्ष्मीना देवी पति महेश बिंद, महेश बिंद व गणेश बिंद दोनों के पिता स्वर्गीय नागा बिंद एवं प्रीतम कुमार पिता गणेश बिंद का नाम शामिल है, घायलों में लक्ष्मीना देवी के सर में चोट लगने की बात लोगों के द्वारा बताई जा रही है।

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल पक्ष के लोगों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही सुरेंद्र बिंद बीडीसी पद के प्रत्याशी थे, इसके साथ ही गणेश बिंद की बहन जिसकी शादी डिहा में हुई है, उनका नाम सुबेचनी देवी, वह भी बीडीसी से खड़ी थी, क्योंकि प्रत्याशी घर की ही थी, जिसके वजह से घर के सभी सदस्यों के द्वारा मतदान सुबेचना देवी के पक्ष में लोगों के द्वारा किया गया।

इस बात से गांव के ही सुरेंद्र बिंद जो की बीडीसी पद पर खड़े थे, वह नाराज हो गए और मंगलवार गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए, उनके साथ बेचन बिंद, सुदर्शन बिंद, कलेंदर बिंद, राज कुमार बिंद एवं बेचन बिंद की पत्नी कुंती देवी सहित लगभग एक दर्जन लोग यह कहने लगे कि तुम लोग वोट मुझे क्यों नहीं दिए, जिसके बाद वह सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे, जिसमें यह 7 लोग घायल हो गए हैं, मारपीट की इस घटना के बाद सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए इन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदान करने को लेकर विवाद की बात सामने आई है, जिसमें 7 लोगों के साथ मारपीट की बात बताई गई है, सभी सातों लोगों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है, आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version