Home पटना कैबिनेट बैठक में पटना में नए बस स्टैंड के निर्माण सहित 22...

कैबिनेट बैठक में पटना में नए बस स्टैंड के निर्माण सहित 22 एजेंडों पर लगी मुहर

सचिवालय पटना बिहार
Bihar: पटना के मुख्य सचिवालय में चल रही बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 22 एजेंडे पर मुहर लगी है, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, इस बैठक में पटना में प्रस्तावित नए बस स्टैंड निर्माण के लिए बिहटा अंचल के कन्हौली में कुल 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए 21746.40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
 सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार

In the cabinet meeting, 22 agendas including the construction of a new bus stand in Patna were stamped

A total of 22 agendas have been stamped in the ongoing Bihar cabinet meeting in Tana’s main secretariat, many important decisions have been taken in this meeting, in this meeting a total of 50 acres of land in Kanhauli of Bihta zone for the proposed new bus stand in Patna. 21746.40 lakh has been approved for the acquisition of Rs.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंगलवार की देर शाम पटना के चार देवरत्न स्थित संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट्रोल और डीजल में वैट की कटौती की स्वीकृति के साथ 22 एजेंटों पर मुहर लगी है, इसके साथ ही पेट्रोल पर वैट की दर घटाकर 23.58 फ़ीसदी किया गया है, वहीं डीजल पर वैट की दर घटाकर 16.37 फ़ीसदी कर दिया गया है।

In a meeting chaired by Chief Minister Nitish Kumar in a meeting at Char Devratna of Patna late on Tuesday evening, 22 agents have been approved with the approval of reduction of VAT in petrol and diesel, along with reducing the rate of VAT on petrol to 23.58 percent. While the rate of VAT on diesel has been reduced to 16.37 percent.

इसके अलावा इस बैठक में 750 एंबुलेंस खरीदने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है, वहीं पेंशन भोगियों को जुलाई से महंगाई भत्ता का लाभ भी मिलेगा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत बजट के आलोक में केंद्रांश मद की राशि विमुक्त होने की प्रयासों में राज्यांश मद में कुल 1898.86 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, वही इस बैठक में सहरसा के तत्कालीन मद्य निषेध अधीक्षक को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

Apart from this, the proposal to buy 750 ambulances has also been approved in this meeting, while pensioners will also get the benefit of dearness allowance from July, in light of the budget under the Centrally Sponsored Scheme under the Scheduled Castes and Tribes and Protection of Civil Rights Act. In efforts to release the amount of central share, a total amount of 1898.86 lakh has been approved in the state share, while in this meeting the then superintendent of liquor prohibition of Saharsa has also been sacked.

Exit mobile version