Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा नोडल पदाधिकारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि बारिश की संभावनाओं के बावजूद किसान मूंग और मक्का फसल तथा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, इस दौरान पशुओं को छाया में रखने और उचित मात्रा में पानी पिलाने के निर्देश दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज,अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा और नवादा में आंधी तूफान के साथ बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, वही सीमांचल के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में बुधवार से ही घने बादल छाए हुए थे, यहां बुधवार की रात में भारी वर्षा भी हुई थी।