Home बिहार कैमूर सहित औरंगाबाद नालंदा और नवादा में 30 जुलाई तक बारिश की...

कैमूर सहित औरंगाबाद नालंदा और नवादा में 30 जुलाई तक बारिश की संभावना किसानों को मिलेगी राहत

ठनका और ओला वृष्टि का अलर्ट

Bihar: बिहार में मौसम विभाग के अलर्ट जारी होते मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है अब कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है जिसके बाद किसानों को बड़ी राहत मिली है इससे पहले मंगलवार की देर शाम राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र आपदा प्रबंधन विभाग पटना की ओर से तत्कालीन मौसम की जानकारी भी जारी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मौसम विभाग ने बताया है कि कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा में मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है, मंगलवार की शाम से रुक रुक कर रात भर बारिश होती रही वहीं यह बारिश 30 जुलाई तक होने की संभावना बनी हुई है, बुधवार को भी कहीं कम तो कहीं अधिक रुक-रुक कर बारिश होती रही।

अगले 3 दिनों में हल्की और मध्यम बारिश के अनुमान है साथ ही कहीं मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में अब किसानों बड़ी राहत मिलने वाली है, मानसून ट्रफ लाइन के कारण जमशेदपुर के ऊपर से गुजर रही है अगले दो-तीन दिनों में बिहार आने की संभावना है अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे जाने के अनुमान है।

ट्रफ लाइन के तेजी से विस्थापन से बिहार में बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे, भीषण गर्मी और अवर्षा की स्थिति से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, फिलहाल बुधवार को कहीं कम तो कहीं अधिक रुक-रुक कर बारिश हुई, वही बिहार में शुरू हुई बारिश उत्तर और दक्षिण बिहार में समान रूप से हुई है ये बारिश सूखे के खतरे में डूबे किसानों के लिए बारिश बड़ी राहत दे सकती है।

Exit mobile version